भोपाल। जनता की अदालत में इस बार भाजपा ने पढ़े लिखों की जो फौज उतारी है, उसमें 41 लॉ ग्रेजुएट हैं। इनमें से कुछ वकालत करते हैं तो कुछ विधि स्नातक होने के बावजूद खेती किसानी जैसे कार्य से आजीविका चला रहे हैं।
प्रदेश के मतदाताओं द्वारा 27 नवंबर को ईवीएम में दर्ज किया गया फैसला आठ दिसंबर को सुनाया जाएगा तब इन भाजपा के इन वकीलों के साथ ही सत्रह इंजीनियर और चार चिकित्सकों की किस्मत का भी निर्णय होगा। ये सभी वे लोग हैं जो अपनी व्यवसायिक शिक्षा का उपयोग संबंधित क्षेत्र में करने के बजाए राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा के वकीलों में पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का है। पेशे के तौर पर आज भी वे वकालत करना बताते हैं। पन्ना से फिर मैदान में उतरीं महिला एवं बालविकास मंत्री कुसुम मेहदेले, श्योपुर के उम्मीदवार दुर्गालाल विजय, चित्रकूट से चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र गहरवार, देवतालाब के गिरीश गौतम, सीधी के केदार शुक्ला सहित कुल 41 उम्मीदवार विधि के पेशे से जुड़े हुए हैं। केएल अग्रवाल, लड्डूराम कोरी, प्रदीप लारिया, गोविंद पटेल, गिरिजाशंकर शर्मा, विश्वास सारंग सहित कुल आठ उम्मीदवार डिग्रीधारी इंजीनियर हैं। वहीं दिवंगत सुनील नायक समेत नौ प्रत्याशियों ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। चिकित्सा मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, बीना से उम्मीदवार श्रीमती विनोद पंथी, डॉ. चैन सिंह भवेदी और भिण्ड के रामलखन सिंह पेशे से चिकित्सक हैं।
भाजपा द्वारा उतारे गए 228 उम्मीदवारों में से 51 स्नातकोत्तर डिग्रीधारी हैं। 116 स्नातक हैं तो 63 ने इंटरमीडिएट या इससे कम शिक्षा हासिल की है। इस बार भाजपा प्रत्याशियों में सबसे कम शिक्षा का स्तर विजयपुर से मैदान में उतरे सीताराम आदिवासी का है। उनकी शैक्षणिक योग्यता साक्षर होना है। बड़वानी से विधायक और फिर मैदान में उतरे प्रेम सिंह पटेल चौथी कक्षा तक पढ़े लिखे हैं। शिवपुरी के माखनलाल राठौर पांचवी पास हैं। राजपुर के देवीसिंह सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। मुलताई के चंद्रशेखर देशमुख, आगर के लालजी राम और चंदला से मैदान में उतरे राज्यमंत्री रामदयाल अहिरवार आठवीं पास हैं। इन कम शिक्षा वालों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री नरोत्तम मिश्रा जैसे नेता भी हैं, जिन्होंने पीएचडी कर रखी है। मिश्रा के अलावा पथरिया से किस्मत आजमा रहे सांसद रामकृष्ण कुसमारिया ने भी पीएचडी की है।
भाजपा उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता
कुल प्रत्याशी- 228
स्नातकोत्तर- 51
स्नातक- 116
इंटरमीडिएट या कम- 63
विशेषज्ञ उम्मीदवार
स्नातक इंजीनियर - 8
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा- 9
चिकित्सा स्नातक- 4
विधि स्नातक- 41
रविवार, 7 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें