भोपाल। गोधूलि बेला से ठीक पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने। जंबूरी मैदान पर हजारों की भीड़ के बीच राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ द्वारा उन्हें प्रदेश के 29वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मुरलीमनोहर जोशी, जसवंत सिंह, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता आशीष देने मौजूद थे। सभी धर्मो के धर्माचार्य भी शिवराज और उनकी सरकार के लिए प्रार्थना करने के साथ आशीर्वाद दे रहे थे।
पांव-पांव वाले भैया और लाड़ली लक्ष्मी के मामा को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बड़ी तादाद में लोग आए। इस आयोजन में करीब पौने पांच बजे शिवराज ने अकेले ही ईश्वर के नाम पर हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे अपने मंत्रिमंडल का गठन बाद में करेंगे। पिछली बार के मुकाबले इस बार उनकी आवाज आत्मविश्वास से लबरेज थी, लेकिन शपथ के बाद जनता जनार्दन का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन करते शिवराज की वही पुरानी विनम्रता लोगों का दिल जीत रही थी। शपथ लेने के बाद कागजी औपचारिकता पूरी करते ही राज्यपाल डॉ. जाखड़ ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता आडवाणी और स्वामी सत्यमित्रानंद के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। राजनाथ सिंह, जसवंत सिंह, प्रदेश के चुनाव प्रभारी एम. वेंकैया नायडू, प्रभारी महामंत्री अनंत कुमार, वरिष्ठ नेता मुरलीमनोहर जोशी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा व कैलाश जोशी तथा वरिष्ठ नेता प्यारेलाल खण्डेलवाल से मिलकर बधाई स्वीकारी। शिवराज को शुभकामनाएं देने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उत्तरांचल के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई नेता मौजूद थे।
हेमा-स्मृति के साथ खिंचाया फोटो
शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने मंच से ही वरिष्ठ नेताओं के साथ जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच उन्होंने फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी तथा नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेताओं के साथ फोटो खिंचवाया और हाथ हिलाकर जनता की मुबारकबाद स्वीकार की।
कमला और प्रतिभा भी आई
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी और बेटी प्रतिभा आडवाणी भी शामिल हुई। शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह मंच पर उनके साथ मौजूद थीं।
ये नेता भी रहे मौजूद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी, विभाग प्रचारक विनोद अग्रवाल, क्षेत्र प्रचारक श्रीकृष्ण माहेश्वरी, कलराज मिश्र, प्रभात झा, राजीवप्रताप रूडी, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, थावरचंद गेहलोत, सत्यनारायण जटिया, सुमित्रा महाजन, श्याम जाजू, अमित ठाकर, प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री माखन सिंह, सह संगठन महामंत्री भगवतशरण माथुर व अरविंद मेनन आदि। पूरे आयोजन की कमान प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल दवे व विजेश लूनावत संभाले हुए थे। मीडिया इंजार्च गोविंद मालू, चेतन्य कश्यप, रजनीश अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा भी मंच समेत अन्य व्यवस्थाएं देख रहे थे।
रवींद्र जैन ने खूब सुनाए भजन
कार्यक्रम के पहले और बाद में बॉलीवुड संगीतकार रवीन्द्र जैन एवं उनके आर्केस्ट्रा ने भजन और देशभक्ति गीत पेश किए।
शनिवार, 13 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें