शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008

उमा ने गोविंदाचार्य को सौंपी भाजश की कमान

भोपाल। भारतीय जनशक्ति प्रमुख उमा भारती ने शुक्र वार को अपने पद से त्यागपत्र देने की पेशकश करते हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के गोविंदाचार्य को पार्टी की कमान सौंप दी।
पार्टी के राष्टीय अधिवेशन में उमा भारती ने अपने पद से त्यागपत्र देने की पेशकश करते हुए पार्टी की कमान गोविंदाचार्य को सौंपने के साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संघप्रिय गौतम को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया।
उमा भारती ने कहा कि उन्होने जुलाई माह में ही भाजश की कमान छोड़ने का मन बना लिया था और अब वह एक साधारण कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करती रहेंगी।
गोविंदाचार्य ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने भाजश की कमान संभाल ली है और वे मकर संक्रांति तक भारत परस्त और गरीब परस्त दलों को एकजुट कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
भाजश में उमा भारती की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गोविंदाचार्य ने कहा कि हमारा गोल स्पष्ट है, लेकिन रोल बदल सकते हैं। उन्होने कहा कि उमा भारती तो सेंटर फारवर्ड हैं और वे कभी भी गोल कर सकती हैं।
एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा का चुनाव लडने से इनकार करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: