शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008

एजेंट जेल में ही रहेंगे कैद

बाहर आ सकेंगे। इसके अलावा प्रत्येक प्रत्याशी को मतगणना एजेंट एवं स्वयं के लिए 17 पास जारी किए जाएंगे। कुछ वोटिंग मशीनों पर रेंडम चैकिंग के तहत केंद्रीय प्रेक्षक भी वोटों की गिनती करेंगे। जबकि प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर एक माइक्रो आ‌र्ब्जवर निगरानी रखेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मनीष रस्तोगी ने यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबिलें लगेगी। प्रत्येक टेबिल पर विधानसभावार प्रत्याशियों के एक-एक मतगणना एजेंट मौजूद रह सकेंगे। मतगणना के दौरान पीएचक्यू से जेल रोड, एमपी नगर से जेल रोड तथा जहांगीराबाद से जेल रोड जाने वाला मार्ग आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगे। मतगणना की गिनती करने वाले कर्मचारियों को सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे रिपोर्टिग करना होगी। जबकि इन कर्मचारियों को किस विधानसभा क्षेत्र के कौन से टेबिल पर वोटों की गिनती करना होगी इसके लिए सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे डिकोडिंग कर चार्ट लगा दिए जाएंगे। मतगणना वास्ते सात विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सात रंगों में पास जारी किए जाएंगे। मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का प्रत्याशी शनिवार को दोपहर 12 बजे जायजा ले सकते है। श्री रस्तोगी का कहना है कि जिस विधानसभा के लिए पास जारी किए जाएंगे उस विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त जेल परिसर में इधर उधर घूमना प्रत्याशियों के एजेंटों को घूमना प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना घोषणा की 21 स्थलों
पर आज होगी टेस्टिंग
जिला निर्वाचन कार्यालय ने पुरानी जेल के साथ ही जिले के 21 स्थानों पर एक साथ मतगणना के प्रत्येक राउंड की घोषणा की व्यवस्था है। इसमें नए और पुराने शहर के 10-10 तथा बैरसिया का एक स्थान शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष रस्तोगी ने बताया कि इन स्थानों पर मतगणना घोषणा के लिए किए गए इंतजामों की टेस्टिंग शनिवार को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: