गुरुवार, 19 मार्च 2009

पानी पर चुनावी महायुद्ध की तैयारी

bhopal |लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की इंदौर संसदीय सीट हथियाने को बेचैन कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जलसंकट को लेकर हमले तेज कर दिए हैं। संसदीय सीट के साथ-साथ अभी इंदौर नगर निगम (आईएमसी) और मध्यप्रदेश सरकार पर भाजपा का राज है। शहर में दिनों-दिन गहराते जलसंकट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी दल के नुमाइंदों की कथित उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, प्रदेश सरकार से मांग की है कि यहां जलवितरण व्यवस्था पर एस्मा यानी आवश्यक सेवा रख-रखाव अधिनियम लगा दिया जाए। कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने चेतावनी दी है कि तीन दिन के भीतर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह खुद आईएमसी कार्यालय पर 'पब्लिक एस्मा' का नोटिस चस्पा कर देगी। शहर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे ने कहा, 'पानी भरने को लेकर होने वाले विवाद खून-खराबे में तब्दील हो रहे हैं। इंदौर को जलसंकट से निजात दिलाने में भाजपा पूरी तरह नाकाम रही है।' दूबे ने कहा कि अगर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में जलवितरण व्यवस्था पर सरकार ने एस्मा नहीं लगाया तो कांग्रेस जनता की ओर से 'एस्मा' का एलान कर देगी और जलसंकट के लिए जिम्मेदार सरकारी कारिंदों से अपनी तरह से निपटेगी। इस बीच, कांग्रेस ने आरोप लगाया है शहर के कुछ भाजपा नेता जनता को पानी बांटने वाले टैंकरों का चुनाव प्रचार में गैर कानूनी इस्तेमाल कर रहे हैं। पार्टी ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है और इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: