शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

तीन जिलों के लिये आयोजित पुलिस भर्ती निरस्त

विदिशा/भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा, राजगढ़ और सीहोर जिले के करीब 100 आरक्षक पदों के लिये पिछले दिनों आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने की जांच के बाद इसे निरस्त किया गया है। भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि भोपाल रेंज में आरक्षकों के करीब 100 पदों के लिये पिछले दिनों भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती के पहले रक्षित निरीक्षक देवेन्द्र यादव और सूबेदार मिलन जैन ने कुछ परीक्षार्थियों क ो शारीरिक व्यायाम और लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण देने के साथ एक मॉडल परीक्षा पत्र हल भी कराया था। इस परीक्षा पत्र में से करीब 70 प्रतिशत प्रश्न भर्ती परीक्षा पत्र आये थे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुछ का चयन हो जाने पर इस संबंध में कुछ परीक्षार्थियों ने ज्ञापन देकर शिकायत की थी। शिकायत करने के बाद आरोपी यादव ने शिकायतकर्ता परीक्षार्थियों को धमकी दी कि यदि मुझे शिकायत की तो उसका अंजाम बुरा होगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जांच भोपाल की अपराध शाखा की उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे से कराई गई। जांच में उपरोक्त शिकायत सही पाये जाने पर आज भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का कार्य शीघ्र पूर्ण हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: