गुरुवार, 19 मार्च 2009

डीएसपी की पत्नी ने हड़पी रिश्तेदार की जमीन

भोपाल। डीएसपी की पत्नी ने फर्जी कागजात के सहारे अपने ही रिश्तेदार की एक एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने इस बेशकीमती जमीन को हासिल करने के लिए बहू को रिश्तेदार बता दिया। रातीबड़ पुलिस ने डीएसपी की पत्नी और बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सविता पवार पत्नी एसडी पवार (43) होशंगाबाद रोड पर रहती हैं। उनके पति जल संसाधन विभाग में इंजीनियर हैं। पूनम पवार पत्नी एसएस पवार हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद में रहती हैं। उनके पति रीवा में डीएसपी हैं। एसएस पवार और एसडी पवार रिश्तेदार हैं। वर्ष 1996 में दोनों अधिकारियों ने अपनी-अपनी पत्नी के नाम से रातीबड़ इलाके के ग्राम बिशनखेड़ी में संयुक्त रूप से तीन एकड़ जमीन खरीदी थी। यह जमीन चुन्नीलाल की थी। वर्ष 2003 में डीएसपी की पत्नी पूनम ने सविता के हिस्से की एक एकड़ जमीन जयसिंह नगर निवासी मूलचंद आठिया को बेच दी।

जमीन बेचते समय पूनम ने अपनी बहू कामना पवार को सविता के रूप में प्रस्तुत किया था। कागजात में हस्ताक्षर भी कामना ने किए हैं। जमीन का नामांतरण होने के बाद पूनम ने उक्त जमीन अपने नाम करा ली। रिकार्ड में यह जमीन मूलचंद से खरीदना बताया गया है। जानकारी मिलने पर सविता ने मामले की शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने जांच के बाद पूनम व कामना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: