गुरुवार, 8 जनवरी 2009

वीओआई राजस्थान हेड देवेंद्र सिंह तवंर बंपर जुतियाये गये

खबरिया चैनल वायस ऑफ इंडिया(वीओआई) के राजस्थान प्रमुख श्री पाल शक्तावत के बुधवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे देने के बाद गुलाबी नगरी जयपुर में माहौल गरमा गया है। आनन फानन में बुधवार रात को ही दिनेश गोस्वामी को वीओआई राजस्थान का ब्यूरो प्रमुख बनाया गया, लेकिन सूरज निकलते ही उन्होंने नई नौकरी से पीढ़ा छुड़ा लिया। महज 13 घंटे के अंदर देवेंद्र सिंह तंवर को वीओआई राजस्थान का नया मुखिया बनाया गया।
नये बॉस बनकर सुबह कार्यालय आते ही उन्होंने रिपोर्टरों से काम पर जाने को कहा। शक्तावत के इस्तीफे से भन्नाये रिपोर्टरों ने देवेंद्र तंवर को घुड़की दिखाने से बाज आने की सलाह देते हुए संयम बरतने को कहा, लेकिन नये बॉस को रिपोर्टरों की यह मुफ्त में दी गई सलाह रास न आई। जैसे ही उन्होंने रौब गाठना शुरू किया सभी रिपोर्टरों ने उनपर लात, घूंसो, चप्पलों, तमाचों, ठूंसों की बरसात कर दी।
करीब 10 मिनट तक बंद कमरे में ताबड़तोड़ मार खाने के बाद जैसे ही देवेंद्र सिंह तंवर बाहर आये तभी बकाया लेने आए बिजेंद्र सिंह उनसे टकरा गये। बकाया मांगने पर देवेंद्र ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा। जयपुर में तगड़ा भौकाल रखने वाले बिजेंद्र सिंह ने वहीं पर देवेंद्र तंवर को जुतियाना शुरू दिया।
उधर काफी देर से लत्तम घुच्चम देख रहे वीओआई के रिपोर्टर एक बार फिर देवेंद्र तंवर पर पिल गये। रिपोर्टरों ने पुनः जुतियाने पर देवेंद्र तंवर कई घंटो तक जयपुर की सड़कों पर कई किलोमीटर तक फटी जींस में नंगे पांव दौड़ते रहे।
वीओआई कार्यालय में रखा सामान लेनदार कंपनी के.डी.एस कंस्ट्रक्शन उठाकर ले गई और चैनल की 6 गाड़ियां बाकी बकायेदार उठा ले गये।

कोई टिप्पणी नहीं: