शनिवार, 29 नवंबर 2008
31 मतदान केंद्रों पर होंगे आज पुनर्मतदान
भोपाल। प्रदेश के 31 मतदान केन्द्रों पर रविवार को दोबारा मतदान होगा। इसमें सर्वाधिक 19 मतदान केन्द्र भिंड और मुरैना जिले में है। चुनावी हिंसा और वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यहां पुनर्मतदान का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के सीईओ जेएस माथुर ने बताया कि भिंड 13, मुरैना में छह, सागर, शाजापुर,शिवपुरी, जबलपुर एवं राजगढ़, सिंगरौली, टीकमगढ़ में चार और इंदौर में दो मतदान केन्द्र शामिल है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इन मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मॉकपोल भी होगा। श्री माथुर ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केन्द्रीय सुरक्षा बल की आठ कंपनियां को वापस बुला लिया गया है। जिन्हें इन मतदान केन्द्रों और उसके आसपास तैनात किया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ की डयूटी लगाई जाएगी। पड़ोसी राज्यों की सीमा को सील कर दिया गया है। यहां सघन पेट्रोलिंग की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें